RURAL INDIA MEDICAL CLINIC ( RIMC) No.1 ग्रामीण भारतीय स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा द्विमासिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन शिविर कार्यक्रम
दिनांकः 27 से 29 सितम्बर 2024
प्रात 9:30 बजे से सायं 5 बजे तक
स्थानः ग्राम जड़ीपानी, चम्बा, जिला टिहरी गढ़वाल, उत्तराखण्ड
Total patients 165
शिविर में निम्न सुविधायें उपलब्ध
- योग्य चिकित्सकों द्वारा परामर्श
- एक्सरे, ईसीजी एवं खून इत्यादि की जाँच (आवश्यकता अनुसार) 3. दवा वितरण (स्थिति अनुसार)
संचालक:
DAYA MEMORIAL CHARITABLE TRUST (DMCT)
दया मैमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट
सहायता के दो हाथ कमजोर हाथों के साथ
सातवें स्वास्थ्य शिविर जडी़पानी सौड में सफलता के साथ समपन्न हुआ. रतूड़ी जी आपकी पूरी टीम को धन्यवाद आप हमारे गांव में आकर ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ दे रहे हैं. हम भी आपके इस कार्यक्रम को आगे बढाने हेतु जब आप यहाँ पर आये तभी से तत्परता से प्रचार प्रसार में लगे हैं .अब यहाँ पर हमारा गांव ही नहीं दूर दराज से 14 -15 गांव व चम्बा ब्लॉक के ही नहीं थौलधार ब्लॉक के लोग भी स्वास्थ्य लाभ लेने आने लगे हैं. अच्छा स्वास्थ्य लाभ जांच व दवाईयां मुफ्त मिल रही है आशा करते हैं.आगे भी यह कार्यक्रम चलता रहे. हम टीम के अच्छे व्यवाहर की सरहाना करते हैं.
धन्यवाद
उप प्रधान सौड़ – सनगांव काणाताल








Video 2
View More ....Video 1
View More ....Video 2
View More ....