RIMC No 1 – March 2024 Camp Day 3

( ग्रामाण भारताय स्वास्थ्य केंद्र) ग्राम : जड़ापाना, ब्लॉक : चंबा, पट्टी: बमुंड, टिहरी गढ़वाल, उत्तराखण्ड, में स्वास्थ्य शिविर के दूसरे दिन 50 लोगों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया और उपलब्ध सुविधाओं का लाभ लिया, जिसमें


(1) 29 लोगों के खून की जांच हुई।

(2) 7 लोगों के XRay हुए

(3) 18 लोगों के ECG Ki जांच हुई।

Appreciation words from Mr. Bharat Bhushan Lekhwar Ji
.
स्वास्थ्य शिविर जो पिछले साल से
जड़ीपाणी (ब्लॉक: चंबा, टिहरी गढ़वाल, उत्तराखण्ड) में दया मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट (DMCT, Delhi ) के मुखिया डॉक्टर आर. के. कपूर जी का अहम योगदान से लग रहा है पर उसके अलावा, एक और ट्रस्टी भाई गोपाल रतूड़ी जी का इस मुहिम को एक अलग तरह
अपना अमूल्य योगदान, वह है अपनी बोली भाषा गढ़वाली में शिविर में आए मातृ शक्ति से संवाद करना। बहुत ही सुंदर तरीके से उनकी बात सुनना, उनको बताना, समझाना। जबकि भाई जी देखने में लगते है की कोई अंग्रेज होगा लंबे बालों वाला। लेकिन जब बोलता है तो ठेठ पहाड़ी और मीठी बोली। इस शिविर में सभी टीम मेंबर का अहम योगदान लेकिन गोपाल रतूड़ी भाई जी का अंदाज ही निराला है। ऐसा लगता है कोई अपना अपनों की सुध खबर लेने के लिए इस सेवा में जुड़ा है दिल्ली से आकर ।

Share with Love

Leave a Reply

12 + 8 =