( ग्रामाण भारताय स्वास्थ्य केंद्र) ग्राम : जड़ापाना, ब्लॉक : चंबा, पट्टी: बमुंड, टिहरी गढ़वाल, उत्तराखण्ड, में स्वास्थ्य शिविर के पहले दिन 50 लोगों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया और उपलब्ध सुविधाओं का लाभ लिया, जिसमें
(1) 26 लोगों के खून की जांच हुई।
(2) 14 लोगों के XRay हुए
(3)9 लोगों के ECG Ki जांच हुई।
टीम की सदस्य श्रीमती रीना रतूड़ी जी धन्यवाद, फोटो और वीडियो आज के शिविर की सांझा करने के लिए
द्विमासिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 17.03.24 से 19.03.24 (3 दिन) के लिए दिल्ली से जो टीम गई है वह इस प्रकार है:
(1) डॉक्टर दास (सीनियर डॉक्टर)
(2) श्री सुबीर बिष्ट जी आयोजक
(3) श्री गोपाल रतूड़ी जी आयोजक
(4) श्री मुकेश कालिया जी ECG और X Ray
(5) श्री आर्यन यादव जी (ब्लड टेस्ट)
(6) श्रीमती रीना रतूड़ी जी (पंजीकरण / कोर टीम)