Rural India Medical Clinic(RIMC)No.1.
( ग्रामीण भारतीय स्वास्थ्य केंद्र) ग्राम : जड़ीपानी, ब्लॉक: चंबा, पट्टी: बमुंड,टिहरी गढ़वाल, उत्तराखण्ड।
———————————————————————–
श्रीमान गोपाल रतूड़ी भाई जी एवम श्रीमती रीना रतूड़ी भाभी जी व उनके सामाजिक कार्यों के लिए बनाया हुआ ट्रस्ट Daya Memorial Charitable Trust Munirka Delhi( दया मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट , मुनीरिका , दिल्ली) के द्वारा इस मेडिकल क्लिनिक Rural India Medical Clinic (RIMC) No.1( ग्रामीण भारतीय स्वास्थ्य केंद्र) ग्राम : जड़ीपानी, ब्लॉक: चंबा, पट्टी: बमुंड,टिहरी गढ़वाल, उत्तराखण्ड , में शुरू किया गया है जिसका पहला सफल स्वास्थ्य कैंप (शिविर ) का आयोजन 25.07.2023 से 28.07.2023 तक किया गया, इस पहले स्वास्थ्य शिविर में करीब 360 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। जड़ीपाणी और आस पास के छेत्र में पहली बार X-Ray, खून की जांच (Blood Test) और ECG की सुविधा उपलब्ध कराई हैं। लोगों ने डॉक्टरों के द्वारा उपचार / परामर्श के बाद संतुष्टि व्यक्त की। शिविर की तारीफ की।
इस RIMC No. 1 की पूरी टीम को बहुत बहुत साधुवाद इस जनहित के कार्य के लिए. टीम के सदस्य इस प्रकार से है :-
(1 ) सामाजिक संस्था का नाम : Daya Memorial charitable trust Munirka Delhi ( दया मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट , मुनीरिका , दिल्ली)
TEAM
Under the guidance of Dr R K Kapoor ( डॉक्टर आर. के. कपूर जी के नेतृत्व में )
Shri Gopal Raturi ( श्री गोपाल रतूड़ी )
Shri Subir Bisht (श्री सुबीर बिष्ट )
Dr Ruchi ( डॉक्टर रूचि)
Dr Uttam Bansal ( डॉक्टर उत्तम बंसल )
ECG Mr Mukesh Kumar Kalia ( श्री मुकेश कुमार कालिया )
Blood test Mr Vimal Kumar ( श्री विमल कुमार )
Volunteers ( स्वयंसेवक )
Reena Raturi ( श्रीमती रीना रतूड़ी )
Dhiraj Gusain ( श्री धीरज गुसाईं )
Akshay Gusain (श्री अक्षय गुसाईं )
Mohit bhandari ( मोहित भंडारी )
Sahukar chand Ramola ( श्री साहूकार चंद रमोला )
Helping Hand ( सहयोग से )
Shri Puran chand Ramola ( श्री पूरन चंद रमोला )
Shri Sushil chand Ramola ( श्री सुशील रमोला )
Gaav : Jadi Pani ( ग्राम : जड़ीपाणी )
यह मेडिकल शिविर लगाने का जो बीड़ा आप लोगों ने उठाया है उसके लिए आप साधुवाद के पात्र है। जरूरत मंद लोगों के लिए आपने जो सुविधा प्रदान की है उसमे X-ray , ECG, Blood Test और योग्य डॉक्टरों द्वारा जांच , ऐसी सुविधा आस पास के छेत्र में इस शुल्क (Rs. २०/-) में नहीं मिलेगी । बाकी दवाई फ्री साथ में जरूरत के हिसाब से।
अगले महीने जब दुसरा कैंप (शिविर) लगे तब तक छेत्र की ज्यादा से ज्यादा जनता तक जड़ीपानी में लगे पहले शिविर के बारे जानकारी पहुंचे और ज्यादा से ज्यादा लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकें.
श्री गोपाल रतूड़ी भाई जी , श्रीमती रीना रतूड़ी भाभी जी , श्री सुबीर बिष्ट जी और डॉक्टर आर. के. कपूर साहब एवं पूरी टीम को पुनः छेत्र की जनता की तरफ से कोटि कोटि धन्यवाद।
श्रीमान गोपाल रतूड़ी भाई जी की के अंदर सबसे बड़ी खूबी है की बहुत सुंदर गढ़वाली बोली भाषा में बात करते है जो की हमारी पहाड़ की बुजुर्ग महिलाओं के लिए बहुत अच्छी बात है। अपनी बोली भाषा में सुंदर तरीके से बात समझा देते है और पूछ भी लेते है।
शिविर के समापन के बाद कल मां सुरकंडा सुरी के दर्शन के लिए भी टीम के सदस्य गए और अपने निस्वार्थ भाव के साथ साथ मां सुरकंडा से भी सबके मंगल की कामना की ।
संलग्न : पहले कैंप (शिविर) की वीडियो और फोटोग्राफी
भारत भूषण लेखवार
ग्राम : पुजाल्डी, पट्टी: बमुण्ड,
ब्लॉक :चंबा, जिला: टिहरी गढ़वाल
उत्तराखण्ड, भारत।
bblindia@gmail.com